
धनबाद/हजारीबाग/रांची. ग्रामीण पृष्ठभूमि, उम्र 17 साल नाम सुमीत रंजन और 28 आविष्कार। आविष्कार भी जुगाड़ जैसे ऐरे-गैरे नहीं, बल्कि कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी से जुड़े इन्वेंशन। गूगल जैसी कंपनी ने इस लड़के की तारीफ भी की है। हालांकि अभी वह 12वीं का छात्र है। वेबडेवलपिंग का क्रेजी ये लड़का एक पर एक सफल इन्वेंशन पूरा करता जा रहा है। हालांकि, अभी उसका लक्ष्य मशहूर होना नहीं है। हम बताते हैं इस होनहार के बारे में। सुमीत झारखंड में हजारीबाग जिले के एक गांव का है। सुमीत फिलहाल अपने नए इन्वेंशन के कारण चर्चा में हैं। बता दें कि उन्होंने अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर एक टच स्क्रीन सिक्योरिटी सिस्टम तैयार किया है, जिसे घर की दीवार पर इनस्टॉल किया जा सकता है। यह सिस्टम, घर में चोरी होने की स्थिति में मोबाइल पर अलर्ट भेजेगा।
सुमीत रंजन की टीम का नाम ‘क्वाजेरियन सुपर एनर्जेटिक’ है। सुमीत हजारीबाग के सेंट्रल स्कूल में 12वीं के छात्र हैं। सुमीत के मुताबिक उनके इस सिस्टम को नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (एनआईएफ) ने सर्टिफाइड किया है। जबकि सिस्टम का परीक्षण 25 मई को कैलिफोर्निया (अमेरिका) की कंपनी जीएसएफ में भी किया गया था। सुमीत की टीम का मकसद है कि इस सिस्टम से हर घर को सुरक्षित बनाया जाए। सुमीत का दावा है कि उनकी यह टेक्नोलॉजी पूरी दुनिया में यूनीक है।
Leave a Reply