
वॉशिंगटन। ड्रोन की जासूसी और निगरानी क्षमता के मद्देनजर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अब मंगल ग्रह, चंद्रमा और क्षुद्रग्रहों पर भी ड्रोन भेजने की तैयारी में है। इससे इन दूरवर्ती इलाकों की सतह और वहां की हलचल के बारे में सटीक जानकारी मिल सकेगी। ये ऐसे इलाके हैं, जहां पृथ्वी से भेजे रोवर पहुंच नहीं पा रहे हैं।
कैनेडी स्पेस सेंटर पर नासा के साथ काम कर रहे वरिष्ठ वैज्ञानिक रॉब म्युलर ने बताया कि यह नई तलाश करने वाला रोबोट होगा। यह उन जगहों के बारे में जानकारी देगा जहां आम तौर पर अंधेरा रहता है और जहां तक किसी और साधन से नहीं पहुंचा जा सकता। कहीं कुछ क्रेटरों की दीवारें 30 डिग्री या ज्यादा के कोण पर होती हैं। वहां परंपरागत रूप से भेजे गए रोवर भी नहीं पहुंच पाते।
Leave a Reply