
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड पर एक बड़ा फैसला दिया है। अब आधार केवल दो कामों के लिए जरूरी होगा। इसके अलावा, सरकार की किसी भी स्कीम के लिए आधार कार्ड सिर्फ विकल्प के तौर पर दिया जा सकेगा।
सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड को सिर्फ पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम(पीडीएस) और एलपीजी सब्सिडी हासिल करने के लिए अनिवार्य किया है। आधार कार्ड होल्डर्स की निजी जानकारी सार्वजनिक होने के खतरे को देखते हुए कोर्ट ने कहा कि कोई भी अथॉरिटी इस बात को सुनिश्चित करें कि जानकारियों का खुलासा न हो सके। भारत सरकार ने घरेलू गैस पर आम जनता को सब्सिडी दी हुई है। इस सब्सिडी को भी आधार कार्ड से जोड़ा जा चुका है। यदि आपके पास यूनिक आईडेंटिटिफिकेशन कार्ड नहीं है तो आप को घरेलू गैस सिलेंडर के लिए सब्सिडी नहीं मिलेगी और आपको ऊंचे दामों पर सिलेंडर खरीदना पड़ेगा।
Leave a Reply