• मप्र के गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने बुधवार को दिल्ली में डेरा डाल दिया है। जहां वह अभी अगले दो दिनों तक रहेंगे। इस बीच उनका राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और थावरचंद्र गहलोत सहित संगठन और संघ से जुड़े तमाम नेताओं से मिलने की योजना है।
इनमें से बुधवार को उनकी मुलाकात सिर्फ रेल मंत्री सुरेश प्रभु से हो सकी। जिनसे उन्होंने उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ कुंभ व जीआरपी की और तैनाती के लिए बजट देने आदि पर चर्चा की। बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचे बाबूलाल गौर इन बीच राजनाथ सिंह और अरुण जेटली से मिलने संसद भी पहुंचे,लेकिन इनके व्यस्त होने के चलते वह कुछ ही देर में वापस आ गए।
सूत्रों की मानें तो वह फिलहाल अगले दो दिन तक दिल्ली में ही रहेंगे। इस बीच वह संगठन और संघ के वरिष्ठ नेताओं से भी मिलने की कोशिश में है। गौर की सक्रियता को देखते हुए उन्हें मंत्रिमंडल से ड्राप करना शिवराज सिंह के लिए कतई आसान नहीं होगा। हालांकि बाबूलाल गौर से जब मत्रिमंडल को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार किया। उल्टे पत्रकारों से ही पूछा आप से ही मुझे भी पता चलता रहता है।

रेलमंत्री से स्पेशल ट्रेन और 100 करोड़ के बकाए की मांग
गौर ने रेलमंत्री से मुलाकात में सिहस्थ के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने की मांग की। साथ ही रेलवे पर राज्य सरकार के बकाए 100 करोड़ रुपए भी जल्द दिलाने की बात रखी। जीआरपी जवानों की संख्या बढ़ाने की भी मुद्दा उन्होंने उठाया। इस पर रेलमंत्री ने जल्द ही भोपाल में एक बैठक बुलाकर इस सारे मुद्दों को हल कराने का भरोसा दिया।
इधर पवैया भी दिल्ली में सक्रिय
मंंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच मप्र भाजपा के वरिष्ठ नेता और ग्वालियर से विधायक जयभान सिंह पवैया भी दिल्ली में सक्रिय देखे गए। बुधवार को वह भी कुछ नेताओं से मिलने संसद पहुंचे। बता दें कि मप्र में होने वाले मत्रिमंडल विस्तार में पवैया को भी जगह मिलने की चर्चाएं तेजी से चल रही है। उनकी वरिष्ठता को देखते हुए उन्हें सशक्त दावेदार माना जा रहा है।
Leave a Reply