
इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति प्रो. अशुतोष मिश्रा ने सोमवार को मंत्रोच्चारण के बीच पद्भार संभाल लिया। रिजल्ट की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने पर प्रो. मिश्रा ने खासा जोर दिया। प्रो.मिश्रा १९९३ से देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी का हिस्सा बने हुए हैं|
उन्होंने कहा- व्यवस्था बनाने के लिए अनुभवी लोगों की मदद ली जाएगी। उधर, लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर कार्रवाई की बात भी कही।
प्रो.मिश्रा ने कहा ए-ग्रेड यूनिवर्सिटी की रिजल्ट व्यवस्था बिगड़ गई है। अब समय पर रिजल्ट घोषित करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही व्यवस्था बिगड़ने वाले अफसरों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। मूल्यांकन केंद्र और गोपनीय विभाग में नए सिरे से तालमेल बैठाया जाएगा। कमेटी बनाई जाएगी, जो रोजाना रिजल्ट की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
प्रो. मिश्रा ने विभागाध्यक्ष से कई मुद्दों पर चर्चा की। बैठक ईएमआरसी में बुलाई गई। नए सत्र शुरू होने पर विभागों से जानकारी मांगी गई है। विभागों को समय पर परीक्षा करवाने और रिजल्ट घोषित करने को कहा गया है। साथ ही मैनेजमेंट संबंधित विभागों में प्लेसमेंट के लिए नई कंपनियों को बुलाने पर जोर दिया है।
Leave a Reply