
इंदौर-मुंबई, दिल्ली, पुणे, हैदराबाद और रायपुर के बाद अब इंदौर से बेंगलुरु के लिए भी सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है। इस रूट पर उड़ान संचालित करने के लिए निजी एयरलाइंस फ्लाय ईजी ने दिलचस्पी दिखाई है। एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ चर्चा में एयरलाइंस ने 120 सीट एम्ब्रेयर एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करने की जानकारी दी है। सब ठीक रहा तो उड़ान अक्टूबर से शुरू हो सकती है। बेंगलुरु के लिए अब तक सीधी कनेक्टिविटी नहीं होने से शहरवासी लंबा और महंगा सफर करने के लिए मजबूर थे। मौजूदा एयरलाइंस बेंगलुरु के लिए मुंबई या नागपुर होते हुए फ्लाइट संचालित कर रही हैं। इस कारण मुसाफिरों को बेंगलुरु पहुंचने में तीन से बारह घंटे लगते हैं। वहीं कनेक्टिंग फ्लाइट होने की वजह से उन्हें 4 से 9 हजार रुपए तक किराया चुकाना पड़ रहा है।
120 सीटों वाले इन एयरक्राफ्ट को आरामदायक सफर के लिए वीआईपी इस्तेमाल करते हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर मनोज चंसोरिया के अनुसार सीधी उड़ान मिलने से यात्रियों के समय और पैसे की बचत होगी।
Leave a Reply