
नतीजों से नाराज छात्राओं ने बुधवार को एनएसयूआई नेताओं के साथ यूनिवर्सिटी पहुंचकर जमकर हंगामा किया। न्यू जीडीसी की इन छात्राओं ने आरोप लगाया कि नौ महीने चक्कर काटने के बाद यूनिवर्सिटी ने मनमाने तरीके से रिजल्ट जारी कर फेल कर दिया है। फस्र्ट सेमेस्टर में एकमात्र सायकोलॉजी विषय में छात्राओं को बार-बार एटीकैटी आ रही है। ये छात्राएं अब पांचवे सेमेस्टर में पहुंच गई। प्रभारी कुलपति डॉ.अनिल कुमार गर्ग व डिप्टी रजिस्ट्रार अजय वर्मा से छात्राओं की तीखी बहस हुई। एनएसयूआई के महक, विकास, सरफराज अंसारी ने छात्राओं का पक्ष लेते हुए प्रभारी कुलपति का घेराव कर कॉपियां मंगवाने की मांग की।
छात्राओं का कहना है, जब हमारी कॉपियां ही गुम गई थी तो फेल का रिजल्ट कैसे घोषित कर दिया। छात्राओं ने कहा, मूल्यांकन केंद्र प्रभारी विजयबाबू गुप्ता से अभी हमारी कॉपियां बुलवाओ, नहीं तो आपको घर नहीं जाने देंगे। डॉ. वर्मा ने छात्राओं से कहा, आप मूल्यांकन केंद्र पर जाइए, वहां कॉपी दिखा देंगे। लेकिन छात्राएं नहीं मानी।
मूल्यांकन में गड़बड़ी उजागर होने के बाद भी मूल्यांकनकर्ताओं पर कार्रवाई नहीं की जा रही। इस खेल में तो टॉपर भी फेल हो रहे है।
Leave a Reply