
नई दिल्ली। यदि आप ऎसा स्मार्टफोन लेना चाहते है जिसें कोई भी हैक नहीं कर सकें, तो अब उपलब्ध है। साइलेंट सर्कल द्वारा मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2015 में डिस्पले किया गया ब्लैकफोन 2 अब बिक्री के लिए जारी होने जा रहा है। कंपनी के मुताबिक यह दुनिया का सबसे सिक्योर फोन है। माना जा रहा है कि सिक्योरिटी के मामले में यह एपल, ब्लैकबेरी और सैमसंग जैसी कंपनियों के हाई एंड स्मार्टफोन्स से कहीं ज्यादा सिक्योर है।
ब्लैकफोन 2 स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि यह साइलेंट सर्कल के प्राइवेट ऑपरेटिंग सिस्टम साइलेंट ओएस पर काम करता है। इस ओएस की वजह से यूजर्स द्वारा किए जाने वाले फोन कॉल्स, टेक्स्ट मैसेज, फाइल्स स्टोर, वेब ब्राउजिंग को कोई हैक नहीं कर सकता।
ब्लैकफोन 2 दिखने में जितना खूबसूरत है उतना ही शानदार फीचर्स वाला भी है। इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास3 प्रोटेक्शन के साथ दी गई है। बेहतर प्रदर्शन के लिए इसमें 64 बिट ऑक्टाकोर प्रोससेर और 3जीबी रैम दिए गए हैं।
साइलेट सर्कल ब्लैकफोन 2 में 4जी कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक्टरनल मेमोरी के तौर पर माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। यह फोन 3060 एमएएच की बैटरी से लैस है। कंपनी के मुताबिक इस फोन की कीमत 629 डॉलर लगभग 41100 रूपए होगी। इसकी शिपिंग सितंबर से शुरू की जा रही है।
Leave a Reply