
मंगलवार को एक्ट्रेस-लेखक ट्विंकल खन्ना ने अपनी पहली किताब ‘मिसेज फनीबोन्स’ मुंबई के एक होटल में लॉन्च हुई। इस मौके पर कई फिल्मी हस्तियां भी मौजूद रहीं। यहां पर आमिर खान, प्रोड्यूसर करन जौहर को भी ट्विंकल के हसबैंड अक्षय कुमार और मां डिंपल कपाड़िया के साथ देखा गया। ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान, जया बच्चन, सोनाली बेंद्रे, गायत्री, अबु जानी, संदीप खोसला, रिंकी खन्ना समेत कई हस्तियां यहां थीं।
ट्विंकल की इस किताब में कई मजेदार किस्से हैं। और किताब की ही तरह यह बुक लॉन्च काफी मजेदार रहा। इवेंट का सबसे ज्यादा मजे तक आए जब अक्षय कुमार ने अपनी सास डिंपल कपाडि़या का मुंह बंद कर दिया। डिंपल कपाड़िया यहां खूब बातें कर रही थीं। वे अक्षय-ट्विंकल के मजेदार किस्से भी सुना रही थीं। डिंपल ने बताया कि अक्षय-टि्वंकल की शादी के बाद एक दिन वे उनके घर गईं। जहां तीनों ने साथ बैठकर खिचड़ी खाई। खाने के बाद अक्षय ने सोडा मांगा। यह देख ट्विंकल गुनगुनाने लगी “जब पेट बिगड़ा जाए, अक्षय थोड़ा पाइये। हवा इधर से हवा उधर से, कहे घबराए….’।
डिंपल ने स्टेज पर जब गाते हुए और नाचते हुए यह किस्सा सबको सुनाया तो अक्षय का चेहरा देखनेलायक था। उनका यह अंदाज देख सभी हंस पड़े। आखिर अक्षय उठे और उन्हें डिंपल का मुंह बंद करना पड़ा।
Leave a Reply