टीम इंडिया ने की टुक-टुक की सवारी –
August 27, 2015
campus-live

कोलंबो। श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में बड़ी जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी मस्ती के मूड में है। टीम के खिलाड़ी अब क्रिकेट के अलावा अन्य चीजों में भी अपने हाथ आजमा रहे हैं। कोलंबो टेस्ट में टीम इंडिया में जगह बना पाने में नाकाम रहने वाले हरभजन सिंह ने मंगलवार को कोलंबो की सड़कों पर टुक-टुक(ऑटो रिक्शा) चलाया।
उन्होंने कहा की यह अनुभव उनके लिए बहुत ही रोमांचक और मस्ती भरा रहा| जीत के बाद थोड़ी मस्ती करने से जीत का मज़ा दोगुना होजाता है|
Leave a Reply