
“चन्दन का टिक्का,रेशम का धागा…
सावन की सुघंद,बारिश की फुवार…
भाई की उम्मीद, बहन का प्यार….
कैंपस लाइव की ओर से मुबारक हो आपको..
राखी का यह प्यार भरा त्योहार…!!!!!”
रक्षाबंधन एक ऎसा पर्व है जिसे भाई-बहन बहुत हर्षोल्लास से मनाते हैं। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और बदले में भाई हमेशा उसकी रक्षा करने की प्रतिज्ञा लेता है। यूं तो भारत में भाई-बहनों के बीच प्रेम और कर्तव्य की भूमिका किसी एक दिन की मोहताज नहीं है पर रक्षाबंधन के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की वजह से ही यह दिन इतना महत्वपूर्ण बना है। बरसों से चला आ रहा यह त्यौहार आज भी बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। चाहे कितना भी काम हो,चाहे कितनी भी मुश्किल हो इस दिन एक भाई अपने सारे कामो को छोड कर अपनी बहन के पास पहुँच जाता है| और बहन भी अपने पलके बिछाए अपने भाई के आने का इंतज़ार करती है| यह एक एसा रिश्ता है जिसकी बुनियाद प्रेम और विशवास की डोर से बंधी होती है, वही डोर जो इस दिन एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी के रूप में बंधती है|राखी का यह त्योहार हर एक भाई बहन के रिश्ते को मज़बूत करे और उनके बिच का प्यार हमेशा बरकार रहे, इसी उम्मीद के साथ कैंपस लाइव की तरफ से सभी रीडर्स को राखी की खूब सारी बधाइयाँ|
Leave a Reply