
इंदौर. प्रशासनिक संकुल कलेक्टोरेट को सुरक्षा के साथ ही अब निगरानी के लिए उच्च तकनीकी कैमरों से भी लैस कर दिया गया है। पूरे परिसर को कैमरे की जद में लेते हुए आने-जाने वालों की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए 30 कैमरे लगाए गए हैं।
आईएसओ प्रमाण पत्र पाने के बाद कलेक्टोरेट की व्यवस्थाओं को और बेहतर व सुरक्षात्मक बनाने के प्रयास जारी हैं। वाई-फाई तकनीक के बाद अब परिसर की हर गतिविधि पर भी कैमरों से नजर रखी जा रही है। मंगलवार से संपूर्ण परिसर की निगरानी शुरू कर दी गई है। अभी तक मुख्य द्वार और कुछ ही स्थानों पर कैमरे लगे थे। अब हर मंजिल, बाहरी परिसर, मुख्य द्वार, सैटेलाइट भवन, इसके बीच का खुला परिसर सभी कैमरे की जद में आ गए हैं। इन उच्च तकनीक कैमरों से मिलने वाली तस्वीरों का डिस्प्ले एक कलेक्टर कक्ष में और दूसरा कंट्रोल रूम में होगा।
Leave a Reply