
इंदौर. शहर के हर क्षेत्र में लोक परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाने की कवायद में जुटे आरटीओ ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। अब चिह्नित रूटों को गूगल मैप पर डालने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए दो बड़े नक्शे बनाए गए हैं, ताकि मौके पर पहुंचकर रास्तों की स्थिति का आकलन कर सके।
अधिकारी करेंगे दौरा
आरटीआई राजेंद्र पाटीदार ने बताया, करीब 80 रूट चिह्नित हुए हैं। मौके पर इन रास्तों की स्थिति का आकलन वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में किया जाएगा, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यहां सिटी बस चल सकती है या नहीं। जहां सिटी बस चलने की स्थिति नहीं है वहां टाटा मैजिक चलाई जाएगी। फिलहाल 40 रूट चिह्नित हैं।
Leave a Reply