
आईपीएस एकादमी स्कूल ऑफ़ आर्किटेक्चर में ११ सितम्बर से शुरू हुआ 3 दिवसीय एतास जोनल NASA कन्वेंशन, रविवार को समाप्त हुआ |इस इवेंट के चीफ गेस्ट आर्किटेक्ट पंड्या , अलोक शर्मा और प्रिंसिपल के.शिंदे रहे| गुजरात और महाराष्ट्रा से 200 से अधिक स्टूडेंट्स इस कार्यक्रम का हिस्सा बने|कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की चीज़े देखने को मिली जिसमे सबसे लोकप्रिय अलोक शर्मा जी के निर्देशन में किया गया ड्रामा रहा और ग्लैमर से भरपूर फैशन शो रहा | ख्यात आर्किटेक्ट हबीब खान भी इस कार्यक्रम के समापन का हिस्सा रहे उन्होंने चेंजिंग ऑफ़ माइंड सेट्स इन एप्रोच टू कंटेम्पररी आर्किटेक्चर सब्जेक्ट्स पर कहा –हम इंडियन आर्किटेक्चर को भूलकर वेस्टर्न को फॉलो कर रहे हैं, जबकि इंडियन आर्किटेक्चर दुनिया का सबसे रिच आर्किटेक्चर है| इस समापन पर स्टूडेंट्स ने क्लासिकल डांस, सोंग्स और माइम परफॉर्म किया| कई ऑन थे स्पॉट गेम्स जेसे रजा नटवरलाल, बॉब द बिल्डर , डेड और अलाइव खेले गये| इस मौके पर अकादमिक डिस्प्ले की बेस्ट ट्राफी रुब्बिंस का शुभारम्भ किया गया| आर्किटेक्चर है| इस समापन पर स्टूडेंट्स ने क्लासिकल डांस, सोंग्स और माइम परफॉर्म किया| कई ऑन थे स्पॉट गेम्स जेसे रजा नटवरलाल, बॉब द बिल्डर, डेड और अलाइव खेले गये| इस मौके पर अकादमिक डिस्प्ले की बेस्ट ट्राफी रुब्बिंस का शुभारम्भ किया गया|
Leave a Reply