21 साल के जगदीश का T20 में धमाका, 15 गेंद में ठोकी फिफ्टी –
September 15, 2015
campus-live

आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले कर्नाटक के खिलाड़ी जगदीश सुचित ने टी20 मैच में15 गेंद में फिफ्टी ठोककर सनसनी मचा दी है। सुचित ने कर्नाटक प्रीमियर लीग में मैसुरू वारियर्स की ओर से खेलते हुए बेल्लारी टस्कर्स के खिलाफ यह कारनामा किया। उन्होंने अपनी पारी में छह छक्के और तीन चौके उड़ाए। भारतीय जमीन पर यह दूसरी सबसे तेज टी20 फिफ्टी है।
उनसे पहले युसूफ पठान ने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता में 15 गेंद में अर्धशतक लगाया था। पठान ने 22 गेंद में 72 रन की पारी खेली थी और सात छक्के व पांच चौके लगाए थे। टी20 क्रिकेट की सभी तरह की प्रतियोगिताओं में यह चौथी सबसे तेज फिफ्टी है और सुचित से पहले आठ बल्लेबाज इससे कम गेंदों में पचासा जड़ चुके हैं।
भारत के युवराज सिंह के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी है। उन्होंने पहले टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैण्ड के खिलाफ केवल 12 गेंद में ही 50 रन उड़ा दिए थे। इस पारी के दौरान युवी ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार छह छक्के भी जड़े थे। उन्होंने 14 गेंद में 58 रन बनाए थे।�
Leave a Reply