
पुराने इजिप्शियन दौर में, आक्रमक साम्राज्ञी Cleopatra, मशहूर थीं एमरल्ड्स (पन्ना) पहनने के लिए. 18वीं सदी में रानियां उनके पास होने वाले जेमस्टोन्स के लिए जानी जाती थीं. ऐसा कहा जाता है कि एक रानी के पास अलग-अलग तरह से कार्व किया हुआ लगभग हर जेम होता था .ये सभी स्टोन्स बेहद खूबसूरत, महंगे और उत्कृष्ट होते थें. ये लोग अपने रत्न-जड़ित आभूषणों को अपने कपड़ों के साथ पहना करतीं थीं. पर ये सिर्फ रानियों तक ही सीमित नहीं है, हॉलीवुड ऐक्ट्रेस Elizabeth Taylor भी डायमंड्स पहनने के लिए जानी जाती था. यहां तक की इनके परफ्यूम का नाम भी ‘White Diamonds’ था जो इस चमकदार पत्थर के प्रति इनके प्यार को दर्शाता था. पर ये जेमस्टोनिस सिर्फ फैशन ऐक्सेसरी नहीं हैं, ऐसा कहा गया है कि हर स्टोन का एक मतलब है और एक वजह भी. टोपैज़ से लेकर पन्ना और रूबी तक, हर किसी का पहनने वाले पर एक अलग ही प्रभाव होता है.रत्नों का ट्रेंड फिर वापस शुरू होने आया है,आज कल ज्वेलरी में रत्नो को बहुत ही खूबसूरत तरीके से जड़े जाते हैं| आज के फैशन ट्रेंड में रत्नों की ज्वेलरी सबसे टॉप पर है|बॉलीवुड मूवीज से लेके कई सरे फैशन शोज में भी मॉडल्स ये ज्वेलरी पहने दिखती हैं|
Leave a Reply