
पिछले हफ्ते सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी के साथ फिल्म ‘हीरो’ लॉन्च करने के बाद डायरेक्टर निखिल आडवाणी अपनी नई फिल्म ‘कट्टी-बट्टी’ के साथ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर उतरे हैं। इस फिल्म में उन्होंने नेशनल अवॉर्ड विनर कंगना रनोट और इमरान खान पर दांव लगाया है।
फिल्म की स्टोरी में भी कुछ नया नहीं है। लेखक अंशुल सिंघल ने ब्वॉय, गर्ल और कैंसर के पुराने ढर्रे पर ही पूरी कहानी को लिखा है। फिल्म में इमरान एक आर्किटेक्ट का रोल निभा रहे हैं, जिसका नाम मैडी है। वहीं, कंगना ने कैंसर से जूझती पायल का किरदार निभाया है। मैडी और पायल को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और दोनों लिव-इन रिलेशन में रहने का फैसला करते हैं। रिश्ते के पांच साल गुजरने के बाद उनकी लव लाइफ में ट्विस्ट तब आता है, जब पायल मैडी को छोड़ कर अचानक चली जाती है। आगे की कहानी जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
निखिल आडवाणी का डायरेक्शन फिल्म में फ्लो बनाए रखता है, लेकिन शादी से जुड़े पुराने सीन आपको बोर कर सकते हैं। इसके अलावा, हो सकता है इमरान-कंगना की केमिस्ट्री भी आपको पसंद न आए।
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के मुकाबले कंगना की एक्टिंग इस फिल्म में दर्शकों को निराश करेगी। इमरान भी अपनी पिछली फिल्मों की तरह ही दिखे हैं। मैडी और पायल के को-स्टार्स जरूर आपका ध्यान खींच सकते हैं।खासकर पायल का एक्स ब्वॉयफ्रेंड विक्की और मैडी का बॉस।
फिल्म का म्यूजिक एवरेज है। ‘लिप टू लिप किसियां’ और ‘सरफिरा’ के अलावा कोई और ऐसा सॉन्ग नहीं है, जिसे ऑडियंस गुनगुनाते नजर आए।
कहानी में कुछ ऐसा नहीं है, जिसकी वजह से इस फिल्म को देखा जाए। फिर भी आप यदि फिल्म देखने के बारे में सोच रहे हैं तो बेहतर होगा कि ‘कल हो न हो’ देखें।
Leave a Reply