
यदि आप भी पॉपुलर मोबाइल फोन मैसेजिंग एप वीचैट यूज करते हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि इस एप में सिक्योरिटी से संबंधित कमी की वजह से इसे हैक कर लिया गया। इसका खुलासा वीचैट की पेरेंट कंपनी टेनसेंट ने किया है। वीचैट को सामान खरीदने और अन्य सुविधाएं मुहैया कराने वाली सर्विस टेनपेन ईवॉलेट्स के माध्यम से हैक किया गया है।
टेनसेंट के मुताबिक मैसेजिंग एप वीचैट के दुनियाभर में 600 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं, जिनमें से 500 मिलियन एक्टिव यूजर्स है। इस एप के सबसे ज्यादा यूजर्स चीन, और भारत से हैं।
टेनसेंट के मुताबिक मैसेजिंग एप वीचैट के दुनियाभर में 600 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं, जिनमें से 500 मिलियन एक्टिव यूजर्स है। इस एप के सबसे ज्यादा यूजर्स चीन, और भारत से हैं।
वीचैट का 6.2.5 वर्जन हैक होने के बाद कंपनी ने इसका 6.2.6 वर्जन जारी किया है जो सिक्योरिटी की दृष्टि से मजबूत है। आईओएस यूजर्स अपने गैजेट्स को नए वर्जन से अपग्रेड कर सकते हैं।
Leave a Reply