फार्मासिस्ट भी अब फिजिशियन की तरह करेंगे इलाज
October 01, 2015
campus-live

केंद्र सरकार ने फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया के प्रस्ताव पर मोहर लगते हुए फार्मासिस्ट को भी डॉक्टर की तरह क्लिनिक खोलने की अनुमति दे दी है| इससे देशभर में फार्मासिस्ट क्लिनिक खोल कर प्राइमरी स्तर पर इलाज कर सकेंगे| इनके द्वारा खोले गये क्लिनिक को फार्मा क्लिनिक कहा जाएगा| फार्मासिस्ट पीपीआर एक्ट २०१५ के तहत फार्म क्लिनिक खोलकर फिजिशियन की तरह इलाज कर सकेंगे| इसके लिए उन्हें अस्पताल के बाहर boarबोर्ड पर अपने नाम के साथ फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना होगा| इन फार्मा क्लिनिक के चलते झोलाझाप डॉक्टर से भी मुख्ति मिलेगी और तो और प्राइमरी इलाज भी जल्दी मिल जा सकेगा|
Leave a Reply