बॉलीवुड फिल्म ‘आमफॉरमंग” में इंदौर की “नेहा कपूर”
October 05, 2015
campus-live

इंदौर शहर की यंग एक्ट्रेस नेहा कपूर जल्द ही बॉलीवुड की फिल्म में दिखाई देंगी| इस फिल्म का नाम आमफॉरमंग है जो की एक जर्मन शब्द है जिका अर्थ बदलाव होता है| इस फिल्म में वह सेकंड लीड में नज़र आएंगी| दिसंबर में रिलीज़ होने वाली यह फिल्म एक वास्तविक कहानी पर आधारित है | नेहा कपूर इससे पहले फिल्म फालतू में और कुछ टीवी सीरियल में भी नज़र आ चुकी हैं पर इस फिल्म में उनका रोल लीड का है| नेहा कपूर ने अपने करियर की शुरुवात मॉडलिंग से करी थी और कुछ फैशन शो में रॅम्पवॉक करती थी | उन्होंने कहा-” मझे ग्लैडरेग्स मॉडल हंट २०१२ से पहचान मिली क्युकी इसमें में टॉपर में सेलेक्ट हुई थी| मेरे लिए एक्टिंग एक पैशन है और में लगातार अपनी एक्टिंग इम्प्रूव कर रही हूँ|”
२०१३ में उन्हें मिस ग्लोरी ऑफ़ इंडिया ख़िताब भी मिल चूका है और दूरदर्शन के झूमे नाचे गाये और प्यार की एक कहानी जैसे सीरियल में भी वह अभिनय कर चुकी हैं|
Leave a Reply