
मुंबई: अगर आप ऐसे किसी एटीएम से रुपये निकालने जा रहे हैं, जहां सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं है तो जरा सावधान हो जाइए, क्योंेकि हो सकता हो कि वहां स्कीमर कार्ड लगा हो, जिससे आपका सारा डाटा चोरी हो जाए और कुछ दिन बाद आपके अकाउंट से आपके रुपये गायब होने लगें। ये सिर्फ कपोल-कल्पना नही हकीकत है। इसके साथ ही रोमानिया के एटीएम चोर एटीएम मशीन के उपरी हिस्से में एक स्पाई कैमरा भी कुछ इस तरह चिपका देते थे कि पैसा निकालने वाला शख्स कौन सा बटन दबा रहा है, वो तस्वीर उसमें रिकॉर्ड हो जाती थी। फिर उसके बाद वो स्कीमर निकालकर कार्ड का क्लोन बना लेते और पासवर्ड के जरिए बड़ी ही आसानी रुपये चुरा लेते।
Leave a Reply