
इंदौर. होलकर स्टेडियम में 14 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे क्रिकेट मैच के लिए टिकटों का इंतजार जल्द ही खत्म हो रहा है। ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग वेबसाइट www.bookmyshow.com पर दो दिन 10 और 11 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी। निर्धारित कोटा खत्म होने पर बुकिंग बंद हो जाएगी। बैंकों के माध्यम से टिकट 11 व 12 अक्टूबर को मिलेंगे। फिलहाल शाखाओं के नाम तय नहीं हुए। इसके अलावा तीन साल तक के बच्चों को प्रवेश फ्री रहेगा, लेकिन उन्हें सीट नहीं मिलेगी।
एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने बताया कि एक व्यक्ति एक बार में सिर्फ दो टिकट ही खरीद पाएगा। यही व्यवस्था बैंक काउंटरों पर भी रहेगी। दर्शकों को ऑनलाइन टिकट बुक के बाद उन्हें निर्धारित काउंटर से प्राप्त करना होगा। इसके लिए समय और स्थान की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। स्टूडेंट कन्सेशन के टिकट 11-12 को सिर्फ काउंटर से ही मिलेंगे। एक स्टूडेंट को एक टिकट दिया जाएगा।
Leave a Reply