कमबैक फिल्म “जज्बा” में ऐश्वर्या कुछ अलग करती दिखी
October 09, 2015
campus-live

इंडस्ट्री में अपनी अलग तरह की पहचान बनाने में सफल रह चुके निर्देशक संजय गुप्ता इस बार ऑडियंस के लिए एक नई तरह की थ्रिलर “जज्बा” लेकर आए हैं। उन्होंने फिल्म के निर्देशन की सफल कमान संभालते हुए क्राइम का गजब तड़का भी लगाया है। उन्होंने अपने पिछली फिल्मों की तरह ही इस बार भी समाज से जुड़ी एक घटना को उजागर करने की पूरी कोशिश की है।
पांच साल बाद कमबैक करने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन इस बार भी अपने अभिनय कुछ अलग करती हुई दिखाई दीं। उन्होंने साबित कर दिखाया है कि एक मां भी अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर बी-टाउन में एक सफल कमबैक किया जा सकता है। साथ ही इरफान खान भी ऐश्वर्या का भरपूर साथ देते हुए नजर आए। फिल्म में कहीं कहीं इरफान ऐश्वर्या पर भारी पड़ते नजर आएं। शबाना आजमी जैकी श्रॉफ समेत अतुल कुलकर्णी सभी अपने-अपने रोल में काफी हद तक कामयाब रहे। चंदन रॉय सान्याल का अभिनय देखने लायक रहा और साथ ही अभिमन्यु शेखर सिंह भी निर्देशक की हर उम्मीद पर खरे उतरे हैं। इसके अलावा फिल्म में प्रिया बनर्जी की उपस्थित दर्शकों को कहीं-कहीं पर थोड़ा बोर करती हुई नजर आई।
ऐश्वर्या राय बच्चन के चाहने वाले और एक नई तरह की क्राइम-थ्रिलर का लुत्फ लेने के लिहाज से आप सिनेमाघरों की आरे रुख कर सकते हैं। लेकिन फुल एंटरटेनमेंट के लिहाज से जाने के लिए आपको थोड़ा सोचना पड़ सकता है।
Leave a Reply