
इंदौर शहर के एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल के कैंपस में दैनिक भास्कर समूह और क्लब पिम्पले की ओर से इंडियाज़ टैलेंट के ऑडिशंस हुए जिसमे ५०० से ज़्यादा पार्टिसिपेंट ने भाग लिया | कुछ पार्टिसिपेंट्स अपने पेरेंट्स के साथ आये | सबमें बहुत उत्सव और उमंग थी|
कुछ पार्टिसिपेंट्स एक्टर्स की मिमक्री कर रहे थे तो कुछ क्लासिकल से लेकर वेस्टर्न और कंटेमोररय डांस कर रहे थे| इस कम्पटीशन में एक्टिंग, डांसिंग और सिंगिंग तीनो केटेगरी रखी हुई है जिनके बच्चे वीडियो देख कर सेलेक्ट किये जाएंगे| सेलेक्ट हुए पार्टिसिपेंट्स को फ़ोन के ज़रिये जानकारी दी जाएगी | शहर की १२ वी क्लास की स्टूडेंट और क्लासिकल डांसर चंचल महाजन ने बॉलीवुड गानो पर मिक्स डांस किया | उन्होंने कहा की भास्कर की और से मिले इस प्लेटफार्म के लिए उन्होंने खूब तैयारी करी है औ यह योङ्ग्स्टर्स के लिए अच्छा प्लेटफार्म है|
Leave a Reply