फैमिली फैशन डेस्टिनेशन का करिश्मा कपूर द्वारा भव्य उदघाटन
October 16, 2015
campus-live

मोहरिस- द फैमिली स्टोर है इन्दोरेवासियो का नया शॉपिंग डेस्टिनेशन जहा पुरे परिवार की शॉपिंग एक साथ की जा सकेगी| शहर के सारे फैशन प्रेमियों के लिए इस नए शॉपिंग सेंटर का शुभारम्भ १५ अक्टूबर को अभिनेत्री करिश्मा कपूर द्वारा किया गया| मोहरिस – द फैमिली स्टोर के रूप में इंडोरवासियों को नए फैशन व् स्टाइल की विशेष सौगात मिलेगी| यह स्टोर गीता भवन चौराहे पर है जो की शहर के बीच स्तिथ होने के कारण इस डेस्टिनेशन को और परफेक्ट बना देता है|
करिश्मा कपूर के आने से उनके फैंस काफी उत्साहित दिखे और स्टोर के बाहर काफी भीड़ उनकी एक झलक पाने को उमड़ पड़ी| करिश्मा कपूर फैंस से रूबरू होकर काफी खुश नज़र आई|
Leave a Reply