
मूल्यांकन कार्य में गड़बड़ी को लेकर आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के छात्रों ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा किया। बीए के एक ही विषय में करीब 150 से ज्यादा छात्र फेल हो गए। कॉपियां ठीक से नहीं जांचने का छात्रों ने आरोप लगाया है। कार्यवाहक कुलपति प्रो. आशुतोष मिश्र से तीखी बहस होने के बाद यूनिवर्सिटी इन छात्रों की कॉपियां दोबारा जांचने को राजी हुआ है। उधर रिव्यू-रीवैल्यूएशन के लिए लिंक खुलवाई जाएगी।
दोपहर एक बजे जीएसीसी से बीए कर रहे 50 छात्र आरएनटी यूनिवर्सिटी पहुंचे। नारेबाजी कर छात्रों ने दोबारा कॉपियां जंचवाने की मांग की। छात्रों के मुताबिक बीए फोर्थ सेमेस्टर के राजनीति विज्ञान विषय में 250 में से 150 छात्रों को चार-पांच नंबर से फेल कर दिया गया है। गुस्साए छात्रों को कुलपति से मिलने के लिए रोका गया। बाद में छात्र नेता जावेद खान के नेतृत्व में पांच छात्र प्रो. मिश्र से मिलने पहुंचे। काफी देर छात्रों और कार्यवाहक कुलपति के बीच बहस चलती रही। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी और डिप्टी रजिस्ट्रार प्रज्वल खरे भी मौजूद थे। बाद में यूनिवर्सिटी प्रशासन फेल छात्रों के लिए रिव्यू-रिवेल्यूएशन के लिए राजी हुआ। प्रो. मिश्र ने फेल छात्रों के रोल नंबर सूची मांगी है, जिससे उन्हीं छात्रों को रिव्यू-रीवैल्यूएशन के फॉर्म भरने की अनुमति मिलेगी। छात्रों का कहना था कि 8 अक्टूबर को भी मामले को लेकर कार्यवाहक कुलपति से मुलाकात की थी, मगर वे इसे गलत बताने में लगे थे।
Leave a Reply