
बॉलीवुड की एवरग्रीन जोड़ी शाहरूख खान और काजोल का क्रेज आज भी उतना ही है, जितना 20 साल पहले था। शाहरूख और काजोल को एक बार फिर “दिलवाले” में देखने के लिए दर्शक बेताब है, लेकिन उससे पहले “दिलवाले” के डायरेक्टर रोहित शेट्टी उनके फैंस के लिए एक गिफ्ट लेकर आए हैं। ये गिफ्ट “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” के फैंस के लिए है, क्योंकि फिल्म को 20 साल पूरे हो गए हैं। 20 साल बाद “DDLJ” की यादों को फिर से ताजा करते हुए एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है।शाहरूख ने इस पोस्टर को टि्वटर पर शेयर किया। उन्होंने लिखा कि “लास्ट मिनट में ये करने के लिए मैं रोहित शेट्टी और रेड चिलीज को शुक्रिया कहना चाहता हूं। सब ये देखकर खुश थे कि मैंने काजोल को वापस उठाया।” आपको बता दें कि इस फोटो को काजोल के साथ रीक्रिएट करने का आइडिया शाहरूख का ही थी, क्योंकि वे फिलहाल “दिलवाले” की शूटिंग कर रहे हैं। वे जानते थे कि ये पोस्टर एक बार फिर देखकर उनके फैंस खुश हो जाएंगे।
Leave a Reply