
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आईआईपीएस विभाग में अब शाम साढ़े सात बजे के बाद कोई भी विद्यार्थी नहीं रुक सकेगा। फैकल्टी भी साढ़े सात बजे तक ही रुकेगी। यदि इसके बाद रुकना है तो विभागाध्यक्ष से परमिशन लेना होगी।
दरअसल, लंबे समय से देर रात तक विभाग में विद्यार्थियों का जमावड़ा लगा रहता था। कई बार कुछ विद्यार्थियों को अनैतिक गतिविधियां करते हुए भी देखा गया। इसी कारण यह नया आदेश विभाग में जारी किया गया है। सूत्रों ने बताया जो फैकल्टी भी रात को मुफ्त फोन और इंटरनेट का उपयोग करने के लिए रुकती है। इसी को देखते हुए अब वहीं देर रात तक रुक सकेगा जिसे वाकई में शोध या अन्य कुछ काम होगा।
खंडवा रोड परिसर में प्रवेश के तीन-तीन रास्ते हैं। गार्ड सिर्फ मुख्य द्वार पर होता है यहां भी रात के समय आने वाले लोगों की कोई जांच या पूछताछ नहीं की जाती, जबकि कई बार कैंपस में अनैतिक गतिविधियां होते मिली है। यदि चारों ओर से बाउंड्रीवॉल कर मुख्य द्वार पर सुरक्षा सख्त कर दी जाती है तो कैंपस आदर्श बन सकता है लेकिन ऐसी कोई कोशिश करते अधिकारी नजर नहीं आ रहे।अनुशासन स्थापित करने के लिए यह कदम उठाया। बिना काम के विभागीय परिसर में कोई नहीं रुकेगा। फैकल्टी को रुकना है तो परमिशन लेना होगी।
Leave a Reply