सलमान ने सूरज से नही ली फीस
October 22, 2015
campus-live

बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान की अगली रिलीज होने वाली फिल्म है ‘प्रेम रतन धन पायो’। 12 नवंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में सोनम कपूर भी हैं। सुनने में आया है कि सलमान खान ने इस फिल्म के लिए सूरज बड़जात्या से किसी भी तरह की फीस नहीं ली है।
खबरी ने बताया है कि सलमान केवल इस फिल्म के प्रॉफिट में एक हिस्सा सूरज बड़जात्या से लेंगे। सुनने में आया कि पहली ही मुलाकात में सलमान ने सूरज से कह दिया था कि वो फिल्म के लिए एक रुपया नहीं लेंगे मगर हां फिल्म के प्रॉफिट का पचास प्रतिशत हिस्सा वो लेंगे।’
मतौर पर एक्टर अपनी फीस के अलावा प्रॉफिट की मांग करते हैं।
खबरी ने बताया ‘सलमान खान केवल लाभ में हिस्सा चाहते हैं। फिल्म दीवाली पर रिलीज होना है। बॉक्स ऑफिस पर यह सोलो रिलीज होगी।’
Leave a Reply