
मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम में सिवनी जिले के अरशद खान का चयन किया गया है। जबलपुर संभाग के सचिव धमेंद्र पटेल के द्वारा बताया गया है कि मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम पांच नवंबर को त्रिपुरा के खिलाफ� टेस्ट मैच खेलेगी।
इस टीम में यश दुबे कप्तान, राहुल चंद्रोल होशंगाबाद संभाग, अर्जुन पटेल, अरशद खान जबलपुर संभाग, रितेश, अपूर्व पुरोहित, सूरज सेंगर, पवन ग्वालियर संभाग, कुलदीप सेन और अभिषेक पाठक रीवा संभाग, निखिल सिद्धार्थ पाटीदार उज्जैन संभाग, कृष्णा स्वामी और अभिषेक इंदौर संभाग का चयन प्रदेश की ओर से किया गया है। इस टीम के कोच प्रवीण कुमार होंगे।
Leave a Reply