
इंदौर। राज्यसेवा मुख्य परीक्षा-2014 (पीएससी मेन्स) बुधवार से शुरू हो रही है। 3 नवंबर तक चलने वाली इस परीक्षा में प्रदेश के साढ़े नौ हजार उम्मीदवार भाग ले रहे हैं। परीक्षा के लिए इंदौर में सात केंद्र बनाए हैं। हैरानी की बात है कि पीएससी ने गली-मोहल्ले के निजी स्कूल को भी महत्वपूर्ण परीक्षा का केंद्र बना दिया है।
पीएससी मेन्स में इंदौर से करीब साढ़े तीन हजार उम्मीदवार भाग लेंगे। इसके लिए शहर में सात केंद्र बनाए गए हैं। पीएससी की ओर से परीक्षा के दौरान अतिरिक्त एहतियात और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया जा रहा है। इस बीच परीक्षा केंद्रों की सूची में शहर के कोने में स्थित छोटे निजी स्कूल को भी केंद्र बना दिया गया है।
परीक्षा के लिए घोषित केंद्रों की सूची में होलकर साइंस कॉलेज, जीएसीसी, ओल्ड जीडीसी के साथ स्वामी विवेकानंद स्कूल और विजय नगर शासकीय स्कूल का नाम शामिल है। इसके साथ ही दो निजी स्कूलों को भी केंद्र घोषित किया गया है। इसमें नौलखा स्थित बंगाली स्कूल के साथ टिगरिया बादशाह रोड स्थित नीलाकाश स्कूल भी शामिल है। निजी स्कूलों को केंद्र बनाए जाने के निर्णय पर पीएससी पर अंगुलियां उठ रही हैं।
टिगरिया बादशाह स्थित नीलाकाश स्कूल तक पहुंचना तो शहर के विद्यार्थियों के लिए भी आसान नहीं है ऐसे में बाहर से आने वाले उम्मीदवारों को इसे ढूंढने में खासी परेशानी होगी। सुविधाओं के मामले में भी कमतर माने जा रहे ऐसे स्कूलों को पीएससी की मुख्य परीक्षा का केंद्र बनाए जाने पर आयोग के निर्णय पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पीएससी ने केंद्रों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
Leave a Reply