बैंबू हट्स में दिसंबर से रुक सकेंगे पर्यटक
October 29, 2015
campus-live

इंदौर। पर्यटन विकास निगम द्वारा पिकनिक स्पॉट ओंकारेश्वर के समीप हनवंतियां गांव में बन रहे बैंबू हट्स में पर्यटक जल्द ही रुक सकेंगे। इन हट्स का निर्माण अब अंतिम चरण में है। विभाग के आला अधिकारी इस प्रोजेक्ट को दिसंबर से पहले पूरा करने का मन बना चुके हैं। बैंबू हट्स में पर्यटक दिसंबर से रुक सकेंगे और यहां के प्राकृतिक परिवेश का आनंद ले सकेंगे। रीजनल मैनेजर अनिल सक्सेना ने बताया कि हट्स पर्यटकों को आकर्षित करेगी। इसे दिसंबर से पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Leave a Reply