
यूटयूब पर अब वर्चुअल रियलिट फीचर आ चुका है जिसके तहत इस वेबसाइट पर अब आप इस तकनीक वाले वीडियोज देखने का आनंद ले सकते हैं। यूटयूब पर आया वर्चुअल रियलिटी फीचर को अब तक का सबसे शानदार फीचर माना जा रहा है। हालांकि यूटयूब पर यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है।
Youtube ने इस बारे में पहले ही ऎलान कर दिया था कि वो जल्द ही Virtual Video Feature देने जा रहा है, लेकिन अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसे जारी भी कर दिया गया है। वर्चुअल रियलिटी वीडियोज देखने का मजा सामान्य वीडियोज से कहीं ज्यादा होता है|
वर्चुअल वीडियो देखने के लिए आपको यूटयूब पर आपको “दी हंगर गेम्स वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियंस” तथा “टॉम्स वर्चुअल गिविंग ट्रिप आर रिकमंडेड” लिखकर सर्च करना होगा। इसके बाद आपके सामने ये वीडियोज आ जाएंगे। इसके बाद कार्डबॉर्ड आइकन पर टैप करें और अपने फोन को कार्डबोर्ड वीवर में डालकर ये वीडियोज देख सकते हैं।
इसके अलावा यूटयूब पर आप दूसरा फीचर भी यूज कर सकते हैं जिसके तहत कोई सा भी वीडियो कार्डबोर्ड की मदद से वर्चुअल रियलिटी तकनीक में देखा जा सकता है। इसके लिए आप पेज मेन्यू से कार्डबोर्ड ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने फोन को कार्डबोर्ड में डालकर वीडियो देखें।
Leave a Reply