
इंदौर. बाल दिवस के मौके पर हम आपकी मुलाकात करवा रहे है, दुनिया के सबसे छोटे साइन लैग्वेज मास्टर्स सार्थक पुरोहित और चिन्मय पुरोहित से। इन बच्चों की योग्यता का लोहा अमिताभ बच्चन भी मानते है। अपने पिता ज्ञानेंद्र पुरोहित के साथ अमिताभ बच्चन के शो आज की रात है जिंदगी में आज बाल दिवस की शाम टीवी पर दिखेंगे।
इस शो की शूटिंग के दौरान जब अमिताभ बच्चन इन नन्हें साइन लैग्वेज एक्सपर्टस् से मिले तो वे भी इन योग्यता देख अचंभित रह गए। दस साल के सार्थक बड़ी ही तन्मयता से मूक-बधिर बच्चों के साथ इशारों की भाषा में बात कर रहे थे। इनकी मां मोनिका बताती है कि उन्हें पता ही नहीं चला कि बच्चों ने बोलना पहले सीखा या इशारों की भाषा। अब वे ऐसे मूक-बधिक बच्चे जिन्हें इशारों की भाषा नहीं आती उन्हें भी सीखा रहे है। खेल-खेल में इन दोनों बच्चों ने कई नए इशारे इजाद कर लिए है। जिन्हें बच्चे तो समझ जाते है, लेकिन उनके पिता को भी पूछना पड़ता है, कि इस इशारे का क्या अर्थ है।
Leave a Reply