
लंदन। फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकी हमले के बाद एक हैकर ग्रुप एनॉनमस ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ युद्ध छेड़ने की धमकी दी है। ग्रुप ने धमकी दी है कि फ्रांस के लोग तुमसे ज्यादा मजबूत हैं और इस क्रूरता से वे अधिक मजबूती के साथ उबर जाएंगे।
हैक्िटविस्ट (हैकिंग करने वाले एक्िटविस्ट) ग्रुप एनॉनमस ने इसके साथ ही यू-ट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए आईएस के खिलाफ ‘संपूर्ण युद्ध’ का एलान कर दिया है। वीडियो में हैक्िटविस्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनका यह ग्रुप मानवता को जोड़ने के लिए अपने ज्ञान का इस्तेमाल करेगा।
फ्रेंच भाषा में बोलते हुए इस ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि दुनियाभर से एनॉनमस तुम्हें (आईएस) को ढूंढ़कर खत्म कर देंगे। हम तुम्हें ढूंढ़ निकालेंगे और तुम्हे जाने नहीं देंगे। हम तुम्हारे खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाएंगे। बड़े पैमाने पर साइबर हमलों का इंतजार करो। युद्ध की घोषणा हो चुकी है। तैयार रहो।
इस पूरे साल भर में यह ग्रुप ने ऐसे हजारों टि्वटर एकाउंट्स को ट्रैक करने, हैक करने का दावा किया है, जो आईएस के समर्थन में प्रेपोगेंडा फैला रहे थे।
Leave a Reply