
तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के ब्रेन का रुतबा बढ़ रहा है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस्ड में प्रदेश के छात्रों का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। जेईई एडवांस्ड-2015 के सफल विद्यार्थियों की सूची में मप्र ने एक स्थान चढ़कर छठे पायदान पर कब्जा जमा लिया है। गत वर्ष प्रदेश सातवें क्रम पर था।
आईआईटी कोचिंग डेस्टिनेशन व एजुकेशन हब बनते इंदौर की अहम भूमिका है। इस सूची में राजस्थान सबसे ऊपर और इसके बाद क्रमश: उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगना हैं। हमने इस बार बिहार और दिल्ली को पछाड़ा है। जेईई एडवांस्ड-2015 में कुल 9974 विद्यार्थी चयनित हुए, इनमें मप्र के 750 शामिल हैं। खास बात यह रही कि टॉपर्स मप्र से हैं। सतना के सतवत जगवानी एआईआर -1, इंदौर के जनक अग्रवाल एआईआर -2 और मुकेश पारीख एआईआर -3 रैंक पर रहे। लड़कियों में भी इंदौर की कृति तिवारी ऑल इंडिया टॉपर रहीं।
जेईई एडवांस्ड-2015 की रिपोर्ट पर नजर डालें तो चयनित विद्यार्थियों में से 75 प्रतिशत शहरी और 25 फीसद ग्रामीण हैं। सफल विद्यार्थियों में सेल्फ प्रिपरेशन करने वालों की संख्या ज्यादा है। ऐसे 4892 छात्र सफल रहे हैं। कोचिंग से तैयारी करने वाले 4757 विद्यार्थियों को सफलता हाथ लगी है। करसपोंडेंस कोर्स से तैयारी करने वाले छात्र 40 और प्राइवेट ट्यूशन से पढऩे वाले 112 छात्र सफल रहे। 173 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने अन्य माध्यम से पढ़ाई की।
Leave a Reply