
अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन्स के लिए अब एक खास मोबाइल एप आ चुका हैं। यह एप बुजुर्गों की विभिन्न तरह की स्वास्थ्य जानकारी देने के साथ ही उनका मनोरंजन भी करेगा। इस मोबाइल के यज से बुजुर्ग लोग अपने सेवा प्रदाताओं को लिखित और ध्वनि संदेशों के माध्यम से भी संदेस भेज सकते हैं।
इस एप को बनाने वालों मे से एक नीतेज चावला का कहना है कि इसका निर्माण बुजुर्गों को स्वतंत्र, स्वस्थ और खुशहाल रखने के लिए किया गया है। इस एप को \’ई-सीनियर केयर\’ नाम से लाया गया है। यह एप सीनियर सिटीजन्स की देखभाल कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी फायदेमंद है। इस एप की मदद से स्वास्थ्यकर्मी भी हर समय इन लोगों से जुड़कर उनकी सेहत की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
ई-सीनियर केयर एप बुजुर्ग लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए अलग-अलग की तरह की जानकारी मुहैया कराता है। इसके अलावा मनोरंजन के लिए भी इस एप में क्रॉसवर्ड, सूडोकू पजल्स भी मौजूद हैं। इस मोबाइल एप के पहले चरण का परीक्षण इंडियाना के दक्षिण बेंड इलाके में स्वतंत्र रूप से रह रहे वरिष्ठ नागरिकों पर किया गया है, माना जा रहा है जल्द ही इसे आम जनता के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Leave a Reply