
इंदौर. वैसे सर्दिर्यों का मौसम शबाब पर नहीं आया है पर फैशन स्टोर्स पर विंटर वियर्स की बहार नजर आ रही है। विंटर वियर में वुलन कुर्तियों का क्रेज धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इसकी वजह है वुलन कुर्तियों की बड़ी रेंज। अब वुलन कुर्तियां केवल केजुअल वियर नहीं रह गर्इं बल्कि ये अब फैशन स्टेटमेंट बन गई हैं। इनमें इतने स्टाइल, कलर्स, कट्स और डिजाइंस हैं कि हर एज ग्रुप को ये पसंद आ रही हैं।
जब इतनी स्टाइलिश कुर्तियां नहीं मिलती थीं तब विंटर सीजन की पार्टीज में जाने में गल्र्स के सामने यह परेशानी आती थी कि अगर वे सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर या कोट पहनती हैं तो पार्टी ड्रेस छुप जाती थी और अगर वुलंस नहीं पहना तो सर्दी को झेलना मुश्किल रहता था, लेकिन इस मुश्किल को आसान कर दिया है पार्टी वियर कुर्तीज ने। अब इन कुर्तियों को किसी भी फंक्शन में पहना जा सकता है।
अग्रवाल स्टोर के गिरीश अग्रवाल ने बताया कि इस बार वुलन कुर्तियों के साथ ऊनी प्लाजो भी आए हैं। इस कॉम्बिनेशन को काफी पसंद किया जा रहा है। ऊनी प्लाजो कई कलर्स में अवेलेबल हैं। वैसे इन कुर्तियों को वुलन लेगिंग्स और वुलन स्कार्फ के साथ भी टीमअप किया जा सकता है। अग्रवाल ने बताया कि इस बार वुलन कुर्तियों में पैचवर्क भी आया है।
पहले वुलन कुर्ती का मतलब सीधी-साधी ऊनी कुर्ती होता था पर अब इसमें टेल कट, अप्स एंड डाउन, ए लाइन और फ्रॉक स्टाइल तक मौजूद हैं। इनमें अब आगे और पीछे अलग-अलग रंग वाला स्टाइल भी आ गया है। स्टैंड कॉलर्स और चाइनीज कॉलर से लेकर गले के शेप भी काफी डिफरेंट नजर आ रहे हैं। मैक्स स्टोर पर जैकेट स्टाइल में भी कुर्तियां हैं या कुर्तियों पर इस तरह डिजाइन बनाई गई ताकि जैकेट जैसा लुक नजर आए।
वुलन कुर्तियों को पार्टी वियर बनाने के लिए उनमें अब जरदोजी वर्क, पर्ल वर्क, सीक्वेंस वर्क और गोटा पत्ती वर्क तक से सजाया जा रहा है। बिग लाइफ और ग्लोबस स्टोर्स पर इस तरह की वुलन कुर्तियां हैं जिन पर काफी फेंसी एब्रॉयडरी की गई है। गहरे रंग की वुलन कुर्तियों पर वाइट नेट के साथ जरदोजी वर्क किया गया है। ब्रोकेड और वेलवेट से पैचवर्क भी किया गया है। बीड्स और स्टोन्स के साथ सुनहरी लेस से भी इन्हें सजाय गया है।
Leave a Reply