
नई दिल्ली। विश्व की सबसे बड़ी तकनीकी कांपनियों में से एक गूगल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) भारतीय मूल के सुदर पिचाई इस माह भारत आएंगे। सीईओ पद संभालने के बाद पिचाई का यह पहला विदेशी दौरा है। संभावना है कि दौरे के दौरान पिचाई यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात करेंगे।
सूत्रों की मानें तो पिचाई दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ एक इवेंट में भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने भारत के इस इवेंट के लिए गूगल को सूचित कर दिया है,जहां वे भारत के लिए कंपनी की योजना का आउटलाइन भी देंगे। हालांकि गूगल इंडिया के प्रवक्ता ने विवरण देने से इनकार कर दिया। कंपनी ने 16 दिसंबर को होने वाले इवेंट के लिए निमंत्रण भेज दिया है।
Leave a Reply