
चित्र भारती फिल्म फेस्ट आयोजन समिती एवं दे.अ.वि.वि. २६ से २८ फ़रवरी तक एक लघु फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करने जा रही है . जिसके कार्यालय १६२, तिलक पथ रामबाग एवं वेबसाइट का शुभारम्भ राष्ट्रीय सह प्रचार प्रमुख श्री जे.नन्दजी,विभाग प्रचारक बाबा साहेब नवाथे,देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री आशुतोष मिश्र , कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के कुलपति श्री मानसिंह परमार के कर कमलो द्वारा संम्पन्न हुआ. तीन दिवसीय फिल्म फेस्त्वल का आयोजन विस्वविद्यालय के सहोग से तक्षशिला परिसर के सभाग्रह में संपन्न होगा.फिल्म फेस्टिवल में राष्ट्रीय कलाकार अनुपम खेर,परेश रावल ,चंद्रप्रकाश द्विवेदी,मुकेश तिवारी, “जागीरा” सुधीर नंद्गओंकर,एवं अभिनेता उपस्थित रहेंगे| कार्यक्रम के दौरान नन्द कुमार जी ने बताया की आर्ट में भी आज कल टेररिज्म देखने को मिल रहा है| आर्ट किसी के कंट्रोल में नहीं होती उसको किसी तरह से भी कंट्रोल करना गलत है|कार्यक्रम में शहर के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. प्रवीण काबरा ने किया|
Leave a Reply