
इंदौर। विंटर सीजन में गर्ल्स जैकेट्स पहना ज्यादा पसंद करती हैं। जैकेट्स उन्हें स्टाइल भी देता है और कम्फर्ट भी। स्टाइलिश स्वेटर्स के साथ भी जैकेट पहना जा सकता है और सिर्फ जैकेट भी। मार्केट में कई तरह के जैकेट्स अवेलेबल हैं जिन्हें गल्र्स अपनी पसंद के मुताबिक चूज कर रही हैं।
इस बार जैकेट्स में बड़े-बड़े कॉलर की जगह राउंड नेक यानी बिना कॉलर वाली श्रग पैटर्न जैकेट्स आई हैं। ग्लोबस, पेंटालूंस और सेंट्रल मॉल में इस तरह की जैकेट्स की बहार है। श्रग पेटर्न जैकेट्स शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग तीनों में साइज में अवेलेबल हैं। राउंड नेक जैकेट्स केजुअल से लेकर पार्टी वियर तक वूलन, कॉटन, क्विल्टेड सभी तरह की वैरायटी में हैं।
ग्लोबस स्टोर में राउंड नेक जैकेट्स पर सीक्वेंस वर्क वाली जैकेट्स हैं जो खास तौर पर पार्टीज के लिए बनाई गई हैं। राउंड नेक के साथ डबल प्रेस और फैंसी बटन वाली जैकेट्स भी पसंद की जा रही हैं। राउंड नेक केजुअल और पार्टी, यह पैटर्न गर्ल्स को भी पसंद आ रहा है और कॉर्पोरेट्स लेडीज को भी।
सेंट्रल मॉल में जैकेट खरीदने आई सेजल बंसल ने कहा कि लेदर जैकेट्स हमेशा अच्छी लगती हैं और अब तो ये रेड से लेकर पिंक तक कई कलर्स में अवेलेबल हैं। स्टोर्स में लेदर जैकेट्स में क्विल्टेड डिजाइंस भी आ गई हैं। अब केवल सिंपल ब्लैक या ब्राउन जैकेट लेने की मजबूरी नहीं हैं क्योंकि इनमे कलर्स के साथ कई तरह की डिजाइंस भी मौजूद हैं। वेलवेट टच वाली प्रिन्टेड जैकेट्स भी हैं जो रिच लुक देती हैं इन्हें पार्टीज में भी पहना जा सकता है।
Leave a Reply