
इंदौर. मप्र के इंदौर के एक आठ साल के बच्चे वज्रांग चौबे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर प्रशंसा की है। पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने वज्रांग की तारीफ करते हुए उन्हें स्वच्छता अभियान में अपना योगदान बनाए रखने की बात लिखी है। दरअसल, कुछ दिनों पहले थर्ड क्लास में पढऩे वाले वज्रांग ने मोदी को पत्र लिखकर स्वच्छता अभियान के लिए अपने प्रयासों की जानकारी दी थी।
इस पत्र का जवाब देते हुए महज 10 दिनों के अंदर ही पीएम का लेटर आ गया, जिसमें उन्होंने वज्रांग की तारीफ की। मोदी ने पत्र में लिखा, ‘स्वच्छ भारत अभियान के बारे में आपकी समझ और सरोकार जानकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई है। स्वच्छ भारत का संदेश देश के कोने-कोने तक पहुंच रहा है और बच्चे स्वच्छ भारत अभियान के अग्रदूत बन रहे हैं।
आप अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति प्ररित करते रहे तो बदलाव अवश्य आएगा। वज्रांग अपने आसपास के लोगों को हमेशा स्वच्छता का संदेश देता है. यहां तक कि जब वो दुकान भी जाता है तो दुकानदारों को प्लास्टिक की थैलियां उपयोग नहीं करने की अपील करने के साथ ही उन्हें इससे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी जानकारी देता है।
Leave a Reply