
इंदौर। नगर निगम ने रेडिसन, खजराना, मालवीय नगर, बड़ा गणपति और फूटी कोठी चौराहे के विकास की तैयारी शुरू कर दी है। इनमें से चार चौराहे रिंग रोड के हैं। नई होर्डिंग नीति भी लागू करने पर विचार किया जाएगा। निगम नौ स्कूल में विकास भी करेगा।
मेयर-इन-काउंसिल (एमआईसी) की 22 दिसंबर को होने जा रही बैठक में करीब 30 प्रस्तावों पर विचार होगा। बैठक सुबह 11.30 बजे से महापौर सचिवालय में होगी। रेडिसन चौराहे के विकास पर निगम पौने दो करोड़ रुपए खर्च करेगा, जबकि फूटी कोठी चौराहे के विकास पर सवा करोड़ का खर्च अनुमानित है। इसमें चौराहे की रोड नए सिरे से बनाने, आईलैंड, रोटरी के विकास समेत कुछ सुरक्षा इंतजाम भी किए जाएंगे।
एमआईसी की बैठक में मुख्यमंत्री अधोसंरचना फंड के तहत विभिन्ना वार्डों में पानी और सीवरेज लाइन डालने के प्रस्ताव भी शामिल हैं। अकेले जनकार्य विभाग के करोड़ों रुपए के कामों पर एमआईसी विचार करेगी। गरीबों के लिए शौचालय बनाने के लिए निर्माण एजेंसियों के टेंडर आए हैं। शहर के कुछ इलाकों में नर्मदा के पाइप लाइन डाले जाना हैं जिसका प्रस्ताव बैठक में रखा गया है।
Leave a Reply