Happy New Year मैसेजेज के भार से क्रैश हुआ Whatsapp
January 04, 2016
campus-live

नई दिल्ली। नए साल की शुरूआत में मोबाइल फोन मैसेजिंग एप Whatsapp की हालत खराब हो गई। नए साल के मैसेजेज के भारत वजह से व्हाट्सएप क्रैश हो गया जिसकी वजह से यूजर्स को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी।
व्हाट्सएप क्रैश होने के कारण कंपनी यूजर्स को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है। व्हाट्सएप क्रैश होने से भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के यूजर्स परेशान रहे। लोग एक दूसरे को मैसेज नहीं भेज पा रहे थे।
Whatsapp मैसेजेज से परेशान हैं तो ऐसे रहें इनविजिबल
व्हाट्सएप ने भारत समेत यूरोप में 31 दिसंबर को लगभग 45 मिनट तक काम करना बंद कर दिया था। इस मोबाइल फोन मैसेजिंग एप द्वारा यूजर्स के ज्यादा मैसेज भेजने के कारण दिक्कत आई।
हालांकि आज सुबह से व्हाट्सएप बिल्कुल सही चल रहा है। यूजर्स आपस में एक-दूसरे को मैसेज करके बधाइयां दे रहे हैं
Leave a Reply