- 'No new videos.'
इंटरनेशनल सिंगिंग कॉम्पीटिशन में इंदौर की अमीषा ने जीता सैकंड प्राइज
इंदौरियंस अपने टैलेेंट के जरिए न सिर्फ नेशनल लेवल पर अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं बल्कि इंटरनेशनल लेवल की कॉम्पीटिशन में भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। डेली कॉलेज की क्लास 10वीं स्टूडेंट अमीषा झालानी ने बैंकॉक में अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ की ओर से आयोजित इंटरनेशनल सिंगिंग एंड म्यूजिक कॉम्पीटिशन में सैकंड प्राइज जीतकर शहर का नाम रोशन किया।
इस कॉम्पीटिशन में क्लासिकल, सेमी क्लासिकल, फ्री स्टाइल और लाइट सभी तरह की सिंगिंग और म्यूजिक को एक साथ परखा गया। सभी को मिलाकर लगभग 600 पार्टिसिपेंट्स ने इस कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया।
सभी विधाओं का कॉम्पीटिशन एक ही श्रेणी में होने के कारण कॉम्पीटिशन टफ हो गया था। अमीषा ने राग बागेश्री में धुप्रद धमार की प्रस्तुति दी। अपने आप में काफी मुश्किल माने जाने वाले और अधिकांश पुरुष गायकों द्वारा गाए जाने वाले इस धु्रपद धमार की प्रस्तुति से अमीषा ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंजु झालानी ने बताया कि अमीषा शास्त्रीय संगीत की शिक्षा 5 साल की उम्र से ही ले रही है। इस समय वे शिवप्रताप उपाध्याय से ट्रेनिंग ले रही हैं और समय-समय पर गोकुलोत्सव महाराज से भी गाइडेंस लेती है।
Leave a Reply