- 'No new videos.'
शाहरूख और आमिर सहित 40 सितारों की घटाई गई सिक्योरिटी
बॉलीवुड सेलेब्स की सिक्यारिटी को लेकर मुंबई पुलिस ने एक बड़ा फेरबदल किया है। हाल ही लिए गए मुंबई पुलिस के फैसले के अनुसार बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान समेत 40 अन्य सितारों की सुरक्षा घटा दी गई है। शाहरुख खान और आमिर खान ने कुछ दिनों पहले देश में बढ़ती कथित असहिष्णुता पर बयान दिया था, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। मुंबई पुलिस का कहना है कि अब इन अभिनेताओं को कोई खतरा नहीं है। ऐसे में केवल दो हथियारबंद सैनिक इनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। सूत्रों की मानें तो शाहरुख खान ने खुद ही सुरक्षा कम करने का प्रस्ताव रखा था।
अब केवल 15 सितारों को मिलेगी सुरक्षा
मुंबई पुलिस के मुताबिक वह अब तक 40 बॉलीवुड सितारों को सुरक्षा दे रहे थे जो आंकड़ा घटकर केवल 15 रह जाएगा। ताजा फैसले के अनुसार केवल उन 15 सेलिब्रिटीज को सुरक्षा दी जाएगी, जिन्हें पहले धमकियां मिल चुकी है। सूत्रों की मानें तो जिन फिल्मी हस्तियों की सुरक्षा पूरी तरह हटा ली जाएगी, उनमें विधु विनोद चोपड़ा, राज कुमार हिरानी, फराह खान, करीम मोरानी और कुछ अन्य लोग शामिल हैं। वहीं जिन लोगों का सिक्योरिटी कवर जारी रहेगा उनमें अक्षय कुमार, महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार और लता मंगेशकर शामिल हैं।
Leave a Reply