
इंदौर। साइक्लोथॉन के विजयी प्रतिभागियों को रविवार को पुरस्कार बांटे गए। समारोह में इंदौर साइकिल एसोसिएशन के अध्यक्ष और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 7 फरवरी को मैराथन के आयोजन की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण बनाए रखने के लिए शहर की जनता को सप्ताह में एक दिन अनिवार्य रूप से साइकिल चलाना चाहिए। हमें यह सोच छोड़ना होगी कि साइकिल सिर्फ गरीब लोग चलाते हैं। पर्यावरण और स्वास्थ्य के अलावा ये देश की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करेंगी। एक दिन सामूहिक रूप से साइकिल चलाने से पेट्रोल और डीजल की बचत होगी। इसी क्रम में 7 फरवरी को मैराथन होगी, जिसमें 5, 11 और 21 किमी की दौड़ होगी। इस बार 20 हजार लोग शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन रखे गए हैं। समारोह में बच्चों को साइकिलें दी गईं। वहीं सी. राकेश, पंकज कुमार भारती भरोड़िया और फरजाना खान समेत कई विजेताओं को चेक दिए गए। कार्यक्रम में विधायक रमेश मेंदोला, राजेश सोनकर, सभापति अजय नरूका भी मौजूद थे। मंच पर पार्षद सूरज कैरो, पूजा पादीदार, मुन्नाालाल यादव समेत कई कार्यकर्ता भी नजर आए।
Leave a Reply