
इंदौर।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले का लुत्फ उठा चुके इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और अच्छी खबर है। होलकर स्टेडियम में 2016 के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले होने की प्रबल संभावना है। अप्रैल और मई के बीच होने वाले आईपीएल में हिस्सा ले रही दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने अपने कुछ मुकाबले यहां कराने की इच्छा जाहिर की है।
मंगलवार को उनका दो सदस्यीय दल सुविधाएं देखने इंदौर आया और होलकर स्टेडियम का दौरा कर सकारात्मक संकेत दिए। होलकर स्टेडियम को हाल ही में बीसीसीआई ने टेस्ट सेंटर का दर्जा दिया है।
दिल्ली डेयर डेविल्स के प्रतिनिधि विनोद बिष्ट ने स्टेडियम के मैदान के अलावा दर्शक क्षमता, मीडिया बॉक्स एवं सुरक्षा को परखा सीईओ रोहित पंडित और एमपीसीए सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने शहर की एयर कनेक्टिविटी एवं होटल्स आदि की जानकारी भी उन्हें मुहैया कराई। सूत्रों के अनुसार अगले सप्ताह राजकोट टीम के प्रतिनिधि भी मैच कराने के लिए इंदौर दौरे पर आ सकते हैं।
Leave a Reply