
इनोवेशन भारतीय लोगों के डीएनए में है। हमारे देश के लोग तकनीकी के प्रयोग से नए आयाम गढ़ रहे हैं। हम डिजिटल इंडिया मिशन के तहत देश के लोगों में कायम इनोवेशन के डीएनए को जगा रहे है। ये बातें केंद्रीय संचार व प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक होटल में कही। वे रविवार को इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन के मैनेजमेंट कॉन्क्लेव से पहले हुए कर्टन रेजर कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि देश में विकास और समानता की लड़ाई चली आ रही है। अभी तक इस बात पर राजनीति होती थी कि रोटी कैसे बांटी जाए, लेकिन हमारी पार्टी की सोच है कि रोटी की संख्या बढ़ना चाहिए। श्री प्रसाद ने कहा कि हमने देश की क्षमता को जगाने का फैसला लिया है। आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स से ही ‘मेक इन इंडिया’ आया है। कार्यक्रम में उन्होंने मैनेजमेंट कॉन्क्लेव के 25 वे आयोजन के लोगो का अनावरण किया। उन्होंने शहर के प्रमुख बिजनेसमैन व मैनेजर्स के साथ मेक इन इंडिया मिशन पर बात की। उन्होंने आईएमए-कॉन्क्लेव की इस बार की थीम ‘इंडिया इन्कापोर्रेशन- री इन्वेंटिंग ग्रोथ’ को सराहा कार्यक्रम का संचालन आईएमए के वाइस प्रेसिडेंट संतोष मुछाल ने किया। उन्होंने आईएम कॉन्क्लेव के सिल्वर जुबली कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर आईएमए के चेयरमैन शिव सिंह मेहता, मैनेजमेंट कॉन्क्लेव के चेयरमैन एन. मोहन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रदेश के परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, कलेक्टर पी.नरहरि सहित शहर के कई गणमान्यजन उपस्थित थे।
Leave a Reply