- 'No new videos.'
फेसबुक सीओओ ने चैरिटी के लिए दान किए 31 मिलियन डॉलर
फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने चैरिटी के लिए फेसबुक स्टॉक में 31 मिलियन डॉलर देने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह कदम अपने बॉस मार्क जुकरबर्ग के कंपनी शेयर्स के 99 प्रतिशत दान देने के निर्णय के बाद उठाया है।
सिक्योरिटीज व एक्सचेंज कमीशन डॉक्युमेंट के अनुसार, ‘46 वर्षीय सैंडरबर्ग ने विभिन्न चैरिटी के लिए फेसबुक स्टॉक के 290,000 शेयर्स दान देने की बात कही जिसका मार्केट वैल्यू करीब 31 मिलियन डॉलर है।‘
ये शेयर्स अब शेरिल सैंडबर्ग के परोपकार फंड में डाल दिए गए हैं। इसमें से अधिकतम शेयर उन खातों में जाएंगे जिसे पहले सैंडबर्ग ने सपोर्ट किया है। उन्होंने वर्कप्लेस पर महलाओं के समर्थन के लिए लीन-इन जैसे महिला सशक्तिकरण ग्रुप्स को भी धन मुहैया कराया है।
सैंडबर्ग गरीबी उन्मूलन व शिक्षा संबंधित ग्रुप्स के लिए भी योजनाएं बना रही हैं। वर्ष 2014 में सैंडबर्ग ने गिविंग प्लेज पर हस्ताक्षर किया था, जिसके तहत धनी लोगों को अपने संपत्ति का अधिकतम हिस्सा दान देना होगा।
31 दिसंबर को फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने पहले बच्चे के जन्म के अवसर पर पत्नी के साथ यह घोषणा की कि अपने कंपनी शेयर्स का 99 प्रतिशत वे दान कर देंगे जिसका मार्केट वैल्यू 45 बिलियन है।
Leave a Reply